दक्षिणापथ। साउथ फिल्म एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उनकी फिल्म मास्टर सुपरहिट हुई है। अब वह अपने बोल्ड लुक चलते सुर्खियों में हैं।
एक्टिंग के साथ मालविका अपने शानदार फैशन चॉइस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वो फैशन को लेकर एक्पेरिमंट करने से नहीं डरती हैं। उनकी खास बात है वो हर तरह के स्टाइल को अच्छे से कैरी करती हैं। बात अगर इंडियन आउटफिट की हो, तो मालविका जानती है कि कैसे उसमें भी सबका दिल जीतना है। ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना हो या क्रॉप टॉप वो शानदार दिखना और दूसरों से अलग दिखना जानती हैं।
उनकी तेटेस्ट फोटोज भी इसमय टॉक ऑफ दी टाउन बनी हुई हैं। स्पोर्ट्स ड्रेस और व्हाइट शूज में वो बेहद स्मार्ट और ग्लैमरस लग रही हैं। मालविका की इससे पहले भी कई बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुकी हैं। मालविका मोहनन तमिल और मलयालम भाषा की फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने पट्टम पोल से स्क्रीन डेब्यू किया था, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था।
58
previous post