खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 शनिवार से शुरू होने जा रहा है। रोहित शेट्टी होस्टेड शो के इस सीजन में टीवी की 2 सबसे पॉपुलर बहुएं आपस में टकराएंगी। टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और सृति झा लंबे वक्त तक छोटे पर्दे पर संस्कारी बहुओं का रोल प्ले कर चुकी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सृति और रुबीना ही शो के इस सीजन का पहला स्टंट करेंगी। दर्शकों के लिए टीवी की बहुओं की ये टक्कर दिलचस्प होगी। रुबीना और सृति को इस शो के जरिए दर्शकों के सामने अपनी एक बिलकुल नई साइड पेश करने का मौका मिलेगा। शो का पहला स्टंट एक हेलिकॉप्टर बेस्ड टास्क होगा जिसे देखकर आपके दिलों की धड़कनें बढ़ जाएंगी।साथ ही सवाल ये भी होगा कि शो का पहला स्टंट टीवी की इन दोनों बहुओं में से कौन जीतेगा? शो का ये सीजन केप टाउन में आयोजित किया गया है और इस बार के सीजन में ये देखना होगा कि 14 जाने माने चेहरों मे से कौन शो का ये सीजन जीत पाता है। सभी एक से बढ़कर मशहूर चेहरे हैं और सभी की अपनी फैन फॉलोइंग है।
94
next post