86
हिंदी सिनेमा की जानी-मानी प्रमुख नर्तकियों में से रहीं एक शीला वाज़ का निधन हो गया। उन्होंने 90 वर्ष की आयु में कल 29 जून 2022 को मुंबई में अंतिम सांस ली। उनका जन्म और पालन-पोषण मुंबई में गोवा के एक कैथोलिक परिवार में हुआ था। शीला वाज के लिए नृत्य के क्षेत्र में आने खास तौर पर भारतीय लोक नृत्य को अपनाने के लिए सफर आसान नहीं था। शुरुआत में उन्हें फिल्मों में आने से पहले अपने परिवार को काफी समझाना पड़ा।शीला वाज़ को 1950 और 1960 के दशक में कई सदाबहार गीतों में बेहतरीन नृत्य के लिए जाना जाता है। उनको लेकर ‘लेके पहला पहला प्यार’ , ‘रमैया विशाल वैया’ और ‘घर आजा घेर आया बद्र सांवरिया’ सहित कई गीतों को फिल्माया गया है। जिन्हें लोग आज भी अक्सर गुनगुनाते हैं।