फिल्म की शूटिंग के लिए सितारे देश-विदेश की न जाने कितनी लोकेशन पर जाते हैं, ताकि फिल्म में खूबसूरत दृश्य दिखाए जा सकें। मगर आगामी फिल्म ‘धक धक’ की कास्ट एंड क्रू ने तो इस मामले में एक नया रिकॉर्ड ही कायम कर दिया है। दिल्ली से लेह के खारदुंग ला दर्रा तक जाने वाली यह पहली हिंदी फिल्म यूनिट बन गई है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी फिल्म की पूरी यूनिट सभी कलाकारों के साथ शूटिंग के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास तक गई हो। पूरी टीम के लिए लद्दाख का शेड्यूल काफी कठिन रहा। इस दौरान टीम को भारी बारिश, रेतीले तूफानों और 48 डिग्री से -2 डिग्री तक के तापमान के बीच अलग-अलग तरह के मौसम का सामना करना पड़ा। फिर भी किसी के उत्साह में कमी नहीं देखी गई। यह एक रोड ट्रिप फिल्म है। इसमें दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
83
previous post