नई दिल्ली । देश के गृह मंत्री अमित शाह 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच जम्मू कश्मीर के प्रवास पर रहेंगे इस दौरान वे दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग देते हुए बताया कि अमित शाह की पहली रैली 1 अक्टूबर को राजौरी में होगी और फिर दूसरी रैली 2 अक्टूबर को बारामूला में आयोजित होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने प्रवास के दौरान बुद्धिजीवियों और अन्य प्रमुख हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे। तरुण चुग ने कहा, अमित शाह अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह हमारे लिए एक विशेष अवसर है। क्योंकि वह विवादास्पद अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को निरस्त करने वाले प्रमुख व्यक्ति थे। राजौरी और बारामूला क्षेत्रों में इन सभी वर्षों से उपेक्षित रहा है, इसलिए अमित शाह ने इन क्षेत्रों का दौरा करने और वहां रैलियों को संबोधित करने का फैसला किया।
इसके अलावा उन्होंने कहा, मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के लिए प्रतिबद्ध है और न केवल अब्दुल्ला और मुफ्ती के विकास (विकास) के लिए। मोदी सरकार ने जम्मू और कश्मीर के विकास को सुनिश्चित किया है। आज, जम्मू और कश्मीर हवाई अड्डे पर निजी एयरलाइंस की बाढ़ आ गई है। पहलगाम जैसे पर्यटन स्थल, वैष्णो माता के लिए निकाली गई धार्मिक यात्राएं, अमरनाथ जी, पर्यटकों से भर जाते हैं। अब जम्मू-कश्मीर के ‘पानी और जवानी’ (पानी और युवा) का उपयोग क्षेत्र के विकास के लिए किया जा रहा है।’
वहीं भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि राजौरी, पुंछ, मेंढर, सुरकोट, मातरगोट, राजौरी, थानामंडी, दारहाल, बुधल, नौशेरा, सुंदरबनी, कालाकोट, ढांगरी, डूंगी और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग अमित शाह को सुन सकते हैं। रविंद्र रैना ने कहा कि बारामूला में, जो उत्तरी कश्मीर में आता है, बारामूला जिले, कुपवाड़ा जिले और बांदीपोरा जिले के लोग, जिनमें गुरेज, बांदीपोरा, करनाह, कांधल, किठवाल, त्रिगाम, उरी, रफियाबाद, हंदवाड़ा और लंगेट शामिल हैं। यहां के लोग मेगा रैलियों में भाग लेंगे। भाजपा नेता रैना ने कहा, ‘सीमावर्ती इलाकों के निवासियों ने अनुरोध किया था कि अमित शाह क्षेत्र में रैलियां निकालें और उन्होंने दोनों रैलियों के हमारे अनुरोध का सकारात्मक जवाब दिया।’
144
previous post