बनासकांठा | आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सामने ‘मोदी मोदी’ के नारे लगे| गुजरात विधानसभा के आगामी चुनाव को लेकर मनीष सिसोदिया 6 दिन के गुजरात दौरे पर हैं और आज सुबह वह अंबाजी में देवी माता के दर्शन करने गए थे| दर्शन के बाद जैसे ही वह बाहर निकले, तब मंदिर के प्रांगण में उपस्थित लोगों ने ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए| हांलाकि सिसोदिया ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी| मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देवी माता के दर्शन कर उन्हें धन्यता की अनुभूति हुई है| गुजरात समेत देशवासियों को पवित्र नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं| बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल के सामने ‘मोदी मोदी’ के नारे लगे थे| गत 20 सितंबर को अरविंद केजरीवाल वडोदरा आए थे| वडोदरा हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही वहां मौजूद लोगों ने केजरीवाल के सामने मोदी मोदी के नारे लगाए| रविवार को अहमदाबाद आए अरविंद केजरीवाल ने वडोदरा की घटना का जिक्र किया और कहा कि मैं उन लोगों से भी प्यार करता हूं जो मोदी मोदी के नारे लगा रहे थे|
136