नई दिल्ली । सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से फिर मिलेंगी। लालू यादव और नीतीश कुमार रविवार की शाम सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने दोनों नेता से आग्रह किया कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक बार फिर उनसे जरूर मुलाकात करें। ताकि विपक्षी एकता को कैसे और मजबूत किया जा सके, इस पर बात हो सके। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद लालू यादव ने कहा कि हमने इस मुलाकात में विपक्ष की एकता को और मजबूत करने पर बात की। सोनिया गांधी ने हमसे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चुनाव होने के बाद हम एक बार फिर उनसे मिलने आएं। लालू यादव ने कहा कि कांग्रेस के बगैर कोई गठबंधन नहीं हो सकता। हम कांग्रेस को आगे करके ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे।
133