बरसात के कारण वेलड्रोम की छत हुई लीक

by sadmin

ओलंपिक क्वालिफाइंग एशियाई ट्रैक साइकलिंग चैंपियनशिप से एक दिन पहले बरसात के कारण आईजी स्टेडियम की छत लीक कर गई। लीकेज के कारण वेलड्रोम की छत के शाफ्ट से पानी लकड़ी के ट्रैक पर टपकने लगा। इस दौरान प्रैक्टिस के लिए आई जापानी टीम के राइडरों को ट्रैक पर टपकते पानी को साफ करते देखा। अभी तक चैंपियनशिप में खेलने आए किसी भी देश ने वेलड्रोम के लीकेज की आधिकारिक शिकायत नहीं की है, लेकिन चैंपियनशिप के दौरान ऐसा हुआ को इंटरनेशनल यूनियन साइकलिंग की ओर से साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पर कार्रवाई के साथ वेलड्रोम को भी प्रतिबंधित किया जा सकता है, जिससे यहां निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय साइकलिंग टूर्नामेंट के आयोजन बंद हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment