मौनी रॉय का खूंखार रूप देख उड़ न जाए होश

by sadmin

आयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर कुछ ही घंटों में रिलीज होने वाला है। फिल्म से अब तक लगभग सभी एक्टर्स के किरदारों से पर्दा उठा दिया गया है और मंगलवार को मौनी रॉय का भी फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। जिसके मोशन पोस्टर में एक्ट्रेस काफी खूंखार नजर आ रही हैं।फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने मौनी राय का लुक शेयर करते हुए उनके किरदार के बारे में थोड़ी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने मौनी के किरदार का नाम भी बताया। मौनी फिल्म में ‘जुनून’ नाम के नेगेटिव रोल में हैं। फिल्म में वे ‘अंधेरे की रानी’ बनी हैं। जो ‘ब्रह्मास्त्र’ के पीछे पड़ी है। ‘जुनून’ एक ऐसा किरदार है, जो खूंखार होने के साथ ही बेहद दिलकश भी है, जो किसी को भी अपने वश में कर ले।फिल्म से मौनी का पहला लुक शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, “कर ले सबको वश में अपने, अंधेरे की रानी है। ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है | मिलिए अंधेरों की रानी से… हमारी मिस्टीरियस क्वीन ऑफ डार्कनेस… जूनून!” यहां देखें ब्रह्मास्त्र से एक्ट्रेस का पहला लुक

Related Articles

Leave a Comment