हिंदी सिनेमा में नंबर वन हीरो की दावेदारी पक्की करते जा रहे अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने अपनी रिलीज के चौथे इतवार को अक्षय कुमार की 10 दिन पहले रिलीज फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को पीछे कर दिया है। यही नहीं फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने रविवार को एक और बड़ा कमाल किया। इस दिन फिल्म ने जो कमाई की है, वह रिलीज के इसी दिन हिंदी में रिलीज हुई साउथ की दो सुपरहिट फिल्मों ‘आरआरआर’ और ‘पुष्पा पार्ट वन’ की कमाई से भी ज्यादा है। यही नहीं फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने रिलीज के 24वें दिन की कमाई के मामले में सलमान खान की फिल्मों ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के अलावा रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ को भी पीछे छोड़ दिया।
निर्देशक अनीस बज्मी की कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का परचम हिंदी सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर चौथे हफ्ते में भी सबसे ऊंचा फहरा रहा है। फिल्म ने चौथे रविवार को 3.80 करोड़ रुपये की शानदार कमाई शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से की है। फिल्म ने शनिवार को भी 3.01 करोड़ रुपये की बढ़िया कमाई की थी। फिल्म का चौथे वीकएंड का कलेक्शन 8.37 करोड़ रुपये रहा और इसी के साथ फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर नेट कमाई अब 171.52 करोड़ रुपये हो गई है।