2 साल के बाद एक बार फिर से आईफा अवॉर्ड की धूम देखने को मिली। अबू धाबी में 2 जून से 4 जून तक आयोजित आईफा अवॉर्ड के खास मौके पर सितारे अपने बेस्ट अटायर में पहुंचे। सोशल मीडिया पर कई सितारों की मीडिया इंटरेक्शन करते हुए वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं, लेकिन इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है और इस वीडियो में शाहिद कपूर और फरहान अख्तर गधे पर शानदार एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं।शाहिद कपूर और फरहान अख्तर के इस मजेदार वीडियो को आईफा अवॉर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में शाहिद कपूर बेज और फरहान अख्तर ब्लू कलर के सूट में टिप-टॉप बनकर आए हैं, लेकिन इस वीडियो में जो लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींच रहा है वो है ग्रीन कारपेट पर दोनों सितारों की गधे की सवारी। दोनों को ग्रीन कारपेट पर गधे की सवारी करवाई गई, जहां इनके पीछे कुछ लोग ग्रीन कारपेट पर ही फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
75