बीते कुछ दिनों साउथ की फिल्मों के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। अब ओटीटी पर धमाल मचाने साउथ वेब सीरीज ‘सुजल द वोर्टेक्स’ आ रही है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। मंगलवार को इस सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जो सस्पेंस को भरपूर है। सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं। जिसकी झलक 2 मिनट 41 सेकेंड के इस ट्रेलर में देखने को मिल गई है। ट्रेलर देखकर पता चल रहा है कि इस सीरीज में नजर आने वाले तमाम किरदारों की अपनी एक कहानी है और हर किरदार अपना एक रहस्य छुपाए हुए हैं। बता दें कि इस सीरीज में तमिलनाडु की एक लड़की की कहानी दिखाई जाएगी, जो लापता हो जाती है। कहानी इसी लड़की के लापता होने से शुरू होगी।

इस सीरीज का निर्देशन फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की डायरेक्टर जोड़ी ब्रम्मा और अनुचरण एम ने किया है। आठ एपिसोड की यह सीरीज 17 जून को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज को भारत समेत 240 देशों में स्ट्रीम किया जा सकेगा। इसमें कथिर, ऐश्वर्या राजेश, श्रिया रेड्डी और राधाकृष्णन पार्थिबनलीड रोल में दिखाई देंगे। यह सीरीज एक साथ कई भाषाओं में रिलीज हो रही है। कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलुगू और हिंदी के अलावा इस सीरीज का अंग्रेजी, जर्मन, फ्रेंच, जापानी, पुर्तगाली, स्पेनिश समेत कई भाषाओं में प्रीमियर होगा। इसके अलावा, वेब सीरीज चाइनीज, चेक, डेनिश, डच, फिलिपिनो, फिनिश, ग्रीक, जैसी कई विदेशी भाषाओं में सबटाइटल्स के साथ उपलब्ध होगी।

Related Articles

Leave a Comment