57
म्यूजिक इंडस्ट्री के चमकते हुए सितारे सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। 54 वर्षीय सिंगर ने कोलकाता में अपना आखिरी कॉन्सर्ट किया था, जिसके बाद ही अचानक उनके निधन की खबर सामने आई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। लेकिन इस गम के माहौल में सिंगर का आखिरी गाना रिलीज हो गया है, जो उन्होंने फिल्म ‘शेरदिल द पीलीभीत सागा’ के लिए गाया था। दरअसल, ‘शेरदिल द पीलीभीत सागा’ के मेकर्स ने अपनी फिल्म का गाना ‘धूप पानी बहने दे’ जारी कर दिया है। इस गाने को गुलजार साहब ने लिखा है और इसे कंपोज शांतनु मोइत्रा ने किया है। केके का यह गाना पंकज त्रिपाठी, नीरज काबी और सयानी गुप्ता पर फिल्माया गया है, जिसे अब लोग खूब पसंद कर रहे हैं। टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए इस गाने को अब तक लाखों बार सुना गया है।