77
शराब बनाने और बिक्री करने वाले समूह के अलावा डेयरी एवं दूध, रियल एस्टेट और लॉजिस्टिक्स के कारोबार से जुड़े समूहों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की जांच के सिलसिले में बुधवार को पांच राज्यों में छापेमारी की। छापेमारी कई कारोबारी समूहों के ठिकानों पर की गई। टैक्स चोरी की जांच से जुड़े अलग-अलग मामलों में दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कई कारोबारी समूहों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।अधिकारियों ने कहा कि इन राज्यों में स्थित आयकर विभाग के विभिन्न जांच निदेशालय कर चोरी की ‘विश्वसनीय’ जानकारी मिलने के बाद इन परिसरों की तलाशी ले रहे हैं।