83
अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज के नए ‘हद करदे पिया…’ गाने का टीजर रिलीज हुआ। हद कर दे गाने को शंकर एहसान लॉय ने कंपोज किया है। वहीं गाने को नीति मोहन और कीर्ति संघथिया ने गाया है और वरुण ग्रोवर ने लिखा है। ‘हद करदे’ गाना फिल्म के साथ ही पूरा रिलीज किया जाएगा। डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बनी फिल्म पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।