पी. चिदंबरम से भी पूछताछ करेगी सीबीआइ

by sadmin

पैसे लेकर चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने के आरोप में सीबीआइ ने लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम के करीबी एस. भास्कर रमन को गिरफ्तार कर लिया है। भास्कर रमन को ट्रांजिट रिमांड पर चेन्नई से दिल्ली लाया जा रहा है, जहां उसे अदालत में पेश कर सीबीआइ रिमांड की मांग की जाएगी। मंगलवार को 10 स्थानों पर दिनभर चले छापों और पूछताछ के बाद देर रात भास्कर रमन को सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया। उनके अनुसार, 2011 में तय सीमा से अधिक 263 चीनी नागरिकों को वीजा दिए जाने में ईमेल और पैसे के लेन-देन के ठोस सुबूतों को भास्कर रमन स्वीकारने को तैयार नहीं था और पूछताछ में जरा भी सहयोग नहीं कर रहा था। अब सीबीआइ भास्कर रमन को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।

Related Articles

Leave a Comment