देश में जारी राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल्स के दौरान पहलवान सतेंदर मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है। कुश्ती के ट्रायल्स के दौरान सतेंदर को 125 किग्रा भारवर्ग में हार का सामना करना पड़ा।देश में जारी राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल्स के दौरान पहलवान सतेंदर मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है। कुश्ती के ट्रायल्स के दौरान सतेंदर को 125 किग्रा भारवर्ग में हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद सतेंदर ने अपना आपा खो दिया और रेफरी जगबीर सिंह से भिड़ गए।
वायुसेना के पहलवान सतेंदर मैच में 18 सेकेंड बाकी रहते हुए 3-0 से आगे चल रहे थे, लेकिन उनके प्रतिद्वंदी मोहित ने एक दांव लगाकर उन्हें पटखनी दी और फिर मैट से बाहर कर दिया। हालांकि, रेफरी विरेंदर मलिक ने मोहित को दो अंक नहीं दिए। इससे निराश मोहित ने फैसले को चुनौती दी। इसके बाद सीनियर रेफरी जगबीर सिंह से इसे देखने को कहा गया और उन्होंने टीवी रिप्ले देखकर मोहित को तीन अंक दिए।