ट्रायल में साक्षी-विनेश की हुई जीत

by sadmin

ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल में सोमवार को यहां सोनम मलिक को हराकर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की, जबकि अनुभवी विनेश फोगाट ने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी अंतिम को हराकर राष्ट्रमंडल खेल की सीट पक्की कर ली।सोनम ने पिछले कई मुकाबलों में 2016 ओलंपिक कांस्य पदक विजेत को पटखनी दी थी लेकिन ट्रायल में अनुभवी साक्षी ने 8-1 की प्रभावशाली जीत दर्ज की। साक्षी ने इसके बाद फाइनल में मनीषा को 7-1 से हराकर 28 जुलाई से शुरू होने वाले बर्मिंघम खेलों का टिकट पक्का किया। पिछले साल टोक्यो ओलंपिक से संघर्ष कर रही विनेश ने यहां दमदार प्रदर्शन किया। अंतिम के खिलाफ फाइनल में वह 0-3 से पिछड़ रही थीं लेकिन दो अंक के साथ उन्होंने इस फासले को कम किया और इसके बाद एक और अंक बनाया जिससे मुकाबला 3-3 की बराबरी पर था, लेकिन आखिरी अंक बनाने के कारण विनेश विजेता बनीं।

Related Articles

Leave a Comment