LIC IPO की लिस्टिंग से पहले शेयर बाजार गुलजार

by sadmin

सप्ताह के कारोबारी दिन मंगलवार को देश के सबसे बड़े LIC IPO की लिस्टिंग से पहले शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 262 अंक की उछाल के साथ 53,236 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 87 अंक की तेजी लेते हुए 15,929 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

बाजार खुलने के साथ लगभग 1429 शेयरों में तेजी आई, 299 शेयरों में गिरावट आई और 58 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले बीते कारोबारी सत्र सोमवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ पिछले छह दिनों की गिरावट से उबरते हुए वापसी की थी। बीएसई का सेंसेक्स 180 अंक की बढ़त के साथ 52,973 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 81 अंकों की तेजी लेते हुए 15,863 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Articles

Leave a Comment