देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। कई टेलीविजन हस्तियां, बॉलीवुड कलाकार और फिल्म निर्माता हाल ही में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब इस लिस्ट में टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा का नाम जुड़ गया है। शरद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक्टर अपनी पत्नी रिप्सी भाटिया के साथ न्यू ईयर पर शिमला गए थे। कहा जा रहा है कि उन्हें कुछ कोविड लक्षण नजर आ रहे थे। बुधवार दोपहर को हुई जांच के बाद शरद ने खुद को क्वारंटीन किया है। वहीं टेलीविजन प्रेजेंटर और कमेंटेटर सुहैल चंढोक भी कोरोना की चपेट में आ गए है। उन्होंने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि सावधान रहें, कुछ बोलने से पहले सोच लीजिए कि आप क्या चाहते हैं। कुछ दिनों पहले नये साल पर विश किया था कि यहां बहुत सारी पॉजिटिविटी है, और लगातार सीख रहा हूं। अब नये साल कू शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव हो गया। उम्मीद है मैं कमेंट्री बॉक्स में जल्द वापस आऊंगा। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सृष्टि रोडे भी कोरोना संक्रमित हो गई है। उन्होंने खुद को क्वारंटीन किया है। मराठी एक्टर अंकुश चौधरी भी पॉजिटिव हो गए हैं। वह इन दिनों एक डांस रियलिटी शो में व्यस्त थे।
39