239
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की अनाउंसमेंट गुरुवार कर दी गई है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर फैंस के साथ शेयर कर खुद दी है। ‘चकदा एक्सप्रेस’ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। फिल्म में अनुष्का तेज गेंदबाज झूलन के रोल में उनकी तरह विकेट गिराते नजर आएंगी। प्रतीक्षा राव के डायरेक्शन में बन रही इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। कर्णेश शर्मा इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म से अनुष्का 3 साल बाद वापसी करने जा रही हैं। वे आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आईं थीं।