235
यूपी। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में चुनाव को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है. उन्नाव में एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने वादा किया है कि अगर राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो साइकिल एक्सीडेंट होने या सांड से लड़ जाने की वजह से मौत होने पर पीड़ित के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल ही है. वहीं कानुपर में मेट्रो के उद्घाटन के बाद अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि अगर साल 2022 में उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो कानपुर में गंगा को पार करते हुए वो उन्नाव तक वो मेट्रो सेवा को पहुंचा देंगे. बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को ही कानुपर में मेट्रो सेवा का शुभारंभ किया है.