86
यूपी। पीएम मोदी ने आज कानपुर मेट्रो में सफर किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) शहर के दौरा (PM Modi UP Visit) पर हैं. इसके तहत पीएम कानपुर मेट्रो रेल परियोजना (Kanpur Metro Rail Project) के पूर्ण खंड का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौज़ूद रहे.
आईआईटी कानपुर में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन है क्योंकि आज एक तरफ कानपुर को मेट्रो जैसी सुविधा मिल रही है, वहीं दूसरी और टेक्नोलॉजी की दुनिया को आईआईटी कानपुर से आप जैसे अनमोल उपहार भी मिल रहे हैं. यहां पीएम मोदी छात्रों को मिलने वाली डिग्री की बात कर रहे थे. पीएम ने यह भी कहा कि बिना तकनीक के अब जीवन अधूरा होगा.