रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मल्टीस्टारर इस फिल्म में रणवीर सिंह, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में है। यह फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है, जब भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को धूल चटाकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। 83 फिल्म को देखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने इसपर रिएक्ट करते हुए अपनी बात लिखी है। विराट इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को रविवार से सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेलना है।
कोहली ने ’83’ फिल्म देखने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित पल को दोबारा इससे बेहतर तरीके से नहीं जीया सकता था। एक काल्पनिक रूप से बनाई गई फिल्म जो आपको 1983 में वर्ल्ड कप की घटनाओं और भावनाओं में डुबो देती है। शानदार प्रदर्शन भी।’
भारत ने 25 जून 1983 को खेले गए फाइनल में 2 बार के वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीतने का अपना सपना पूरा किया था। भारतीय टीम 1983 में अंडरडॉग के रूप में इंग्लैंड गई थी और उस वक्त वेस्टइंडीज टॉप की टीम थी और किसी को भी भारत के जीतने पर यकीन नहीं था। लेकिन भारत की उस ऐतिहासिक जीत ने न सिर्फ विश्व क्रिकेट में भारत की पहचान हुई बल्कि उस जीत के बाद से भारतीय क्रिकेट का नया युग शुरू हुआ था।