साउथ सिनेमा से जुड़ी एक बूरी खबर सामने आई है। खबर है कि, साउथ फिल्मों के जाने-माने निर्देशक केएस सेतुमाधवन (KS. Sethumadhavan) का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। उन्होंने कई मलयालम फिल्मों में काम किया था। केएस सेतुमाधवन के निधन की जानकारी अभिनेता कमल हासन ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर दुख जताया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 90 साल के निर्देशक लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। निर्देशक अपनी पत्नी वलसाला सेतुमाधवन और तीन बच्चे संतोष, उमा और सोनू कुमार के साथ रहते थे। निर्देशक केएस सेतुमाधवन को कई फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। निर्देशक को 10 राष्ट्रीय फिल्में और 9 केरल राज्य फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। उनकी तमिल फिल्म मारूपक्कम (Marupakkam)शिव कुमार और राधा द्वारा अभिनीत थी। इस वर्ष को 1991 में बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। इनके अलावा भी उन्होंने कई पुरस्कारों हासिल किए थे।