पूरी दुनिया पर इस वक्त एशेज सीरीज का खुमार छाया हुआ है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 473 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. अब दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 157 रन बना लिए हैं. जो रूट ने इंग्लैंड की ओर पहली पारी में 62 रन बनाए हैं. इसी के साथ उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. आइए जानते है, उसके बारे में.
रूट तोड़ा सचिन का ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बहुत ही धमाकेदार फॉर्म में हैं उनकी धाकड़ बल्लेबाजी का हर कोई कायल है. रूट ने एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. रूट ने 2021 में 1600 रन पूरे कर लिए हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 2010 में 14 टेस्ट की 23 पारियों में 78.10 की औसत से 1562 रन बनाए थे, जिसमें 7 शतक शामिल थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रन था. जो रूट एक साल में 1600 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं.
खतरे में इस पाकिस्तानी बल्लेबाज का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ के नाम दर्ज है. युसूफ ने 2006 में 1788 रन बनाए थे. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स काबिज हैं. बता दें कि 1976 में वेस्टइंडीज के लीजेंड क्रिकेटर रहे सर विव रिचर्ड्स ने 1710 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ भी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 1656 रन जड़े हैं. पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान स्मिथ ने ये कारनामा 2008 में किया था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माकइल क्लार्क चौथे पायदान पर हैं और उन्होंने 2012 में 1595 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच धमाकेदार अंदाज में जीत लिया था. वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहाड़ जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया. मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतक लगाया और डेविड वॉर्नर ने अपने शतक से पांच रनों से चूक गए. वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी 93 रनों की पारी खेली. इन बल्लेबाजों की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने 473 रनों का हिमालय जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया है.
रूट ने मलान ने जगाई उम्मीद
इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी खेलते हुए अभी तक 165 रन बना लिए हैं. जो रूट ने शानदार हॉफ सेंचुरी लगाते हुए 62 रनों की पारी खेली. रूट के अलावा डेविड मलान ने 80 रनों की तूफानी पारी खेली. रूट ने 2021 में 14 मैचों की 26 पारियों में 1600 से अधिक रन बना लिए हैं.
कैलेंडर इयर में सबसे अधिक टेस्ट रन
2006: मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान), 1788 रन
1976: विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज), 1710 रन
2008: ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका), 1656 रन
2021: जो रूट (इंग्लैंड), 1600*+ रन