विकी कौशल और कैटरीना कैफ की रॉयल वेडिंग, अब ये जानकारी हुई लीक

by sadmin

विकी कौशल और कटरीना कैफ के रॉयल वेडिंग वेन्यू से लेकर मेहमानों की लिस्ट तक, लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं। अब उनके खाने से जुड़ी कुछ डिटेल्स सामने आ रही हैं। खबर है कि मेहमानों को शादी के फंक्शंस में तरह-तरह के जायकेदार व्यंजन परोसे जाएंगे। खाना कटरीना की विदेशी फैमिली और विकी के रिश्तोदारों के पंजाबी टेस्ट को ध्यान में रखकर बनेगा। इसमें बटर चिकन से लेकर ब्रॉकली सैलड और राजस्थान के कुछ फेमस आइटम भी जगह बनाएंगे। खाना बनाने के लिए बड़ी संख्या में कारीगर और सब्जियां वगैरह भी राजस्थान पहुंच चुके हैं। कुछ फल सब्जियां विदेश से भी मंगवाए गए हैं।

कटरीना- विकी की शादी साल 2021 का सबसे बड़ा इवेंट माना जा रहा है। इसकी तैयारियां लंबे वक्त से चल रही हैं। अब जश्न का वक्त आ गया है तो शादी के मेन्यू से जुड़ी कुछ डिटेल भी सामने आई है। बॉलीवुडलाइफ.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को मुंबई के 100 हलवाई सिक्स सेंसेस फोर्ट पहुंच चुके हैं और तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन हलवाइयों के लिए एक खास धर्मशाला बुक किया गया है, ये उसी में ठहरे हैं। खबर यह भी है कि कर्नाटक से ताजी सब्जियों का ट्रक लोड होकर राजस्थान पहुंचा है। कटरीना की फैमिली के लिए सैलड, सूप से लेकर कम ऑइली स्पाइसी तो विकी कौशल की पंजाबी परिवार के हिसाब से डिशेज फाइनल हुई हैं। उनके हिसाब से मेन्यू में छोले-भटूरे से लेकर बटर चिकन तक काफी रिच डिशेज सर्व की जाएंगी। साथ ही इंटरनैशनल कुइजीन्स भी होंगे।

Related Articles

Leave a Comment