नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की। इस दौरान संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद रहे। राहुल गांधी और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच में करीब 2 घंटे तक बातचीत हुई। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एक नई पार्टी का गठन करने वाले हैं और उन्होंने इसकी जानकारी खुद दी। कैप्टन अमरिंदर ने दावा किया है कि कांग्रेस के कई लोग उनके संपर्क में हैं।
इसके बाद कांग्रेस के भीतर घमासान मच गया और राहुल गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री को मिलने के लिए बुला लिया। चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात के पहले राहुल गांधी ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक रंधावा ने राहुल गांधी से बेअदबी के मुद्दे और ड्रग माफिया से संबंधित विषय पर राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई कार्रवाई के बारे में चर्चा की थी।
53
previous post