नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) के नए मामलों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. तीसरी लहर की आशंका (Covid 3rd Wave) और लगातार बढ़ रहे वैक्सीनेशन (Vaccination In India) के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में कई गतिविधियां फिर से शुरू की जा चुकी हैं. उधर, शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में 14 हजार 348 नए मामले पाए गए हैं. वहीं इस दौरान 805 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. हालांकि इस समयावधि में संक्रमण से 13 हजार 198 लोगों ने जंग जीती और डिस्चार्ज हो गए. मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 1 लाख 61 हजार 334 एक्टिव केस हैं.इसके साथ ही 3 करोड़ 36 लाख 27 हजार 632 डिस्चार्ज हो चुके हैं. अभी तक 4 लाख 57 हजार 191 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि नए मामले पाए जाने के बाद कुल एक्टिव केस में 345 केस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. देश में फिलहाल 3 करोड़ 42 लाख 46 हजार 157 मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अभी तक 1 अरब, 4 करोड़ 82 लाख 66 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें से 74 लाख 33 हजार 392 खुराक गुरुवार को दी गई.
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले
गोवा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,78,016 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और अब तक इस घातक वायरस के कारण 3,363 मरीजों की मौत हो चुकी है.अधिकारी ने बताया कि गोवा में 64 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक 1,74,216 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 437 है. उन्होंने बताया कि गोवा में अब तक 14,60,982 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
दिल्ली में कोरोना के 42 नए मामले, किसी की मौत नहीं
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई.दिल्ली में अक्टूबर में अब तक कोविड से केवल चार मरीजों की मौत हुई है. पिछले महीने महामारी से पांच मरीजों की मौत हुई थी. बुलेटिन के अनुसार पिछले एक दिन में 45 लोग संक्रमण मुक्त हो गए. दिल्ली में अब तक संक्रमण के 14,39,751 मामले सामने आ चुके हैं.इनमें से 14.14 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन में कहा गया कि महामारी से अब तक 25,091 मरीजों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में 345 मरीज उपचाराधीन हैं.
ओडिशा में संक्रमण के 412 नए मामले, चार रोगियों की मौत
ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,40,230 हो गई. इसके अलावा चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 8,322 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि 412 नए संक्रमितों में 63 बच्चे और 18 साल के कम आयु के किशोर शामिल हैं. संक्रमण दर 15.29 प्रतिशत है. खुर्द जिले में सबसे अधिक 189 नए मामले सामने आए. कटक में 46 मामले सामने आए. अधिकारी ने कहा कि खुर्द में दो और केंद्रपाड़ा तथा मयूरभंज में मौत का एक-एक मामला सामने आया. ओडिशा में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,747 है. बुधवार को 334 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 10,27,108 हो गई है.राज्य में अब तक 2.17 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. बुधवार को 70,194 जांच की गईं. संक्रमण दर 4.77 प्रतिशत है.राज्य में 1,10,71,664 लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें ले चुके हैं.
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 45 नए मामले
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर यहां संक्रमण के कुल 1,27,891 मामले हो गए. यहां बीते चार दिन से संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह बताया.अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले 3,614 नमूनों की कोविड संबंधी जांच के दौरान सामने आए. उन्होंने बताया कि 45 नए मामलों में से 34 मामले पुडुचेरी क्षेत्र से, सात मामले करईकल से और चार मामले माहे क्षेत्र से सामने आए. यहां एक विज्ञप्ति में स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु के हवाले से बताया गया कि यनम में संक्रमण का कोई मामला बीते 24 घंटे में सामने नहीं आया.उन्होंने कहा कि यहां अभी कुल 453 मरीजों का इलाज चल रहा है. श्रीरामुलु ने कहा कि बीते 24 घंटे में 35 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और अब तक कुल 1,25,581 मरीज ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के कारण लगातार चौथे दिन किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 1,857 बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कोविड रोधी टीकों की कुल 11,21,645 खुराक लगाई हैं.
महाराष्ट्र के मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वह कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं. पाटिल ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया कि हल्के लक्षण दिखने के बाद, उन्होंने कोविड-19 जांच कराई थी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं. मेरी हालत स्थिर है और चिकित्सकों की सलाह का पालन कर रहा हूं. मैं नागपुर, अमरावती में और अन्य कार्यक्रमों में मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का आग्रह करता हूं.’राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पिछले साल अक्टूबर में भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. राज्य के स्वास्थ्य विगाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,485 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,06,536 हो गई थी और संक्रमण से 38 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,40,098 हो गई थी. राज्य में अभी 19,480 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से 1,72,600 घरों में पृथक-वास में हैं और 933 लोग केन्द्रों में हैं.