क्या वीकेंड का वार में सलमान खान ने दी गाली? प्रतीक सहजपाल की लगेगी क्लास

by sadmin

‘बिग बॉस 15’ में अभी तक प्रतीक सहजपाल छाए हुए दिख रहे हैं। फैंस का मानना है कि वह पहले दिन से ही अन्य कंटेस्टेंट पर भारी पड़ रहे हैं। हालांकि वह जिस तक आक्रामक दिखे उसके बाद माना जा रहा था कि वीकेंड का वार में उनकी क्लास लगने वाली है। सामने आए प्रोमो में प्रतीक सहजपाल और विधि पांड्या के बीच के मामले को सलमान खान ने प्रोमो में उठाया। वह प्रतीक पर भड़कते दिखते हैं।

प्रतीक सहजपाल की ओर इशारा करते हुए सलमान खान कहेंगे कि ‘किसी ने कहा कि अगर मेरी मां-बहन बाथरूम में होती तब भी मैं यह करता गेम के लिए। मतलब मां और बहन गेम से ऊपर है। विधि चाहती तो आपकी धज्जियां उड़ा सकती थी। अगर मेरी बहन होती तो मैं आपकी…’

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने गालियां दी हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। प्रतीक सहजपाल के फैंस उनके समर्थन में उतरे। हालांकि ऐसा लगता नहीं है कि सलमान खान ने नेशनल टीवी पर गालियां दी होंगी। कई बार हुआ है कि प्रोमो में मेकर्स अलग-अलग सीन को एक साथ एडिट करके दिखाते हैं जो कि एपिसोड में देखने पर बिल्कुल अलग एंगल होता है।

Related Articles

Leave a Comment