नई दिल्ली| आईपीएल 2021 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर प्वाइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। जीत के लिए 137 रनों के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने सर्वाधिक 39 रन बनाये। उनके अलावा शिमरॉन हेटमायर ने जीत में अहम भूमिका निभाई। हेटमायर ने 18 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। बाकी बल्लेबाजों में कोई भी 20 रनों से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया। चेन्नई की ओर से रवीन्द्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाये। वैसे, फाफ डुप्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की तेज शुरूआत की। लेकिन ऋतुराज आज के मैच में चल नहीं पाए और 13 रनों के स्कोर पर कैच आउट हो गये। वहीं अक्षर पटेल की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में डुप्लेसी भी 28 रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए। रॉबिन उथप्पा भी ज्यादा टिक नहीं पाए और 19 रन बनाये। सिर्फ अंबाती रायुडू ने धुआंधार बल्लेबाजी की 43 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाये। कप्तान धोनी ने बल्लेबाजी क्रम में खुद को ऊपर उतारा, लेकिन खुलकर नहीं खेल पाए 27 गेंदों में सिर्फ 18 रन बना पाए।
435
previous post