अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की सगाई की खबर पर अभिभावक क्या बोले?

by sadmin

मुंबई । बॉलीवुड में स्टार बेटे और बेटियों के नाज नखरों के साथ उनके संबंधों की चर्चा भी गर्म रहती है इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रिलेशनशिप को अफवाह गर्म हैं। हांलाकि अभी तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को लेकर पिछले दिनों खबरें आई थीं कि दोनों ने सगाई कर ली है। जिसके बाद एक्टर के परिवार ने इन खबरों को खारिज कर दिया था। अब विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने भी इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि विक्की और कैटरीना की सगाई की खबरों पर उनके परिवार का क्या रिएक्शन था। सनी ने कहा, ‘मुझे याद है कि विक्की सुबह जिम गए थे, तभी उनकी और कैटरीना की सगाई की खबरें आने लगीं। इसलिए, जब वह घर लौटा, तो मॉम और डैड ने उससे मजाक में पूछा, ‘अरे यार, तेरी सगाई हो गई, मिठाई तो खिला दे। इस पर विक्की कहते हैं, जितनी असली सगाई हुई है उतनी ही असली मिठाई भी होगी।’
सनी आगे कहते हैं- ‘हम नहीं जानते कि यह सब कहां से आया, लेकिन हम सब उसकी वजह से बहुत हंस रहे थे।’ विक्की और कैटरीना की सगाई की खबरों को पहले ही एक्टर का परिवार गलत बता चुका है। हालांकि, लंबे समय से दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरे हैं। कैटरीना ने मुंबई में विक्की कौशल की फिल्म भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप के प्रीमियर में भी शिरकत की थी। इसके अलावा वह हाल ही में शेरशाह प्रीमियर में भी शामिल हुए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना को अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी की रिलीज का इंतजार है। इसके अलावा वह इन दिनों मनीष शर्मा की ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फोन भूत में भी नजर आएंगी।

Related Articles

Leave a Comment