दक्षिणापथ। मराठी, हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं ऐक्ट्रेस पाखी हेगड़े जल्द ही साउथ की फिल्म ‘मणिशंकर’ में नजर आएंगी। यह पाखी की पहली तेलुगू फिल्म है जिसमें उनका किरदार मणि का है।
इस फिल्म के लीड रोल में शिवा कांतिमणि हैं। फिलहाल, इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। लाइट हाउस सिने क्रिएशन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘मणिशंकर’ का हिस्सा होने पर पाखी ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
पाखी हेगड़े ने कहा, ‘तेलुगू में मेरी इस शानदार यात्रा को अवसर देने के लिए शिवा कांतिमणी को धन्यवाद। साथ ही सुब्बा राव को भी थैंक्स जिनका मुझे हमेशा साथ मिला। मैं इस फिल्म के हर लम्हे का आनंद ले रही हूं।’
पाखी ने दर्शकों से भी फिल्म और अपने रोल को भरपूर प्यार देने की उम्मीद जताई है। बता दें, फिल्म ‘मणिशंकर’ में शिवा और पाखी के अलावा चाणक्या और संजना ग्लरानी भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म के निर्माता पाणि भूषण और ए वी श्रीनिवास हैं। सिनेमेटोग्राफी प्रभाकर रेड्डी के हाथ में है तो स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन जी वेंकट कृष्णन कर रहे हैं।
44