दक्षिणापथ। बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करके फैंस का दिल जीत लेती हैं। उनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं. आज तारा ने अपनी बोल्ड तस्वीर शेयर की है जो पोस्ट होते ही वायरल हो गई है। फोटो में तारा ने सिर्फ व्हाइट शर्ट पहनी हुई है.
तारा ने लेटेस्ट फोटोशूट डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए करवाया है। इस बोल्ड तस्वीर में तारा ने सिर्फ व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है. साथ ही नी लेंथ टैन बूट्स पहने हैं. तारा की इस तस्वीर से उनके फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं।
तारा की इस तस्वीर को 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. उनके फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- बहुत सुंदर। वहीं दूसरे फैन ने लिखा- माइ गर्ल इज ऑन फायर.
आपको बता दें तारा से पहले टाइगर श्रॉफ, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, विद्या बालन, अभिषेक बच्चन, कियारा आडवाणी, सनी लियोनी सहित कई सेलेब्स इस साल डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट का हिस्सा बने हैं. सभी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की थी जो पोस्ट होते ही वायरल हो गई थीं।
तारा सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए ग्लैमरस के साथ देसी अवतार में भी दिखाती रहती हैं। हाल ही में तारा ने लहंगे में फोटोशूट करवाया था. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
तारा सुतारिया ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे. इसके बाद तारा फिल्म मरजावां में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आईं थी. उसके बाद से तारा किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. उनकी फिल्म तड़प आने वाली है। इस फिल्म में तारा के साथ सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा तारा टाइगर श्रॉफ के साथ दोबारा हीरोपंती 2 में काम करने वाली हैं।
36
previous post