बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कई सारी फिल्में हैं जो कि रिलीज होने की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं खिलाड़ी कुमार के आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में।
पृथ्वीराज- ये एक एक्शन ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स बैनर के तहत होगा। फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान का रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। फिल्म में मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी। इस फिल्म से वे अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। सूर्यवंशी- अक्षय कुमार की इस फिल्म का इंतजार फैन्स साल 2019 से ही कर रहे हैं। फिल्म ने साल 2020 की शुरुआत में जबरदस्त क्रेज बनाया था पर कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण इसमें देरी हुई और अब प्रशंसक इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार खाकी वर्दी में नजर आएंगे। फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ होंगी। इसके अलावा फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नजर आएंगे।
अतरंगी रे- अतरंगी रे फिल्म को लेकर भी अक्षय कुमार चर्चा में हैं। फिल्म में वे सारा अली खान और धनुष के साथ काम करते नजर आएंगे। फिल्म अगले साल रिलीज होने की तैयारी में है। फिल्म अगले साल वैलेंटाइन के दिन यानी 14 फरवरी, 2021 में रिलीज होने की तैयारी में है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं। बेल बॉटम- ये फिल्म भी 2021 में रिलीज होने की तैयारी में है। फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी कर रहे हैं और ये एक स्पाई थ्रिलर मूवी है। फिल्म में अक्षय के अलावा लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर जैसी एक्ट्रेस नजर आएंगी।
134
previous post