कार्तिक और जान्हवी ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

by sadmin

मुंबई । बॉलिवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन और खूबसूरत जान्हवी कपूर ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। इसे कार्तिक और जान्हवी दोनों के फैन्स हैरत मान रहे हैं। क्यों‎कि नए साल के मौके पर कार्तिक और जान्हवी को गोवा के बीच पर देखा गया था। ऐसा माना जा रहा था कि दोनों रोमांटिक डेट पर गए हैं। फिर दोनों को साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया था। अब इन दोनों को एक-दूसरे को अनफॉलो कर ‎दिया। खबर है ‎कि फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी टीम को लंदन जाना था लेकिन एक बार फिर इंग्लैंड में कोरोना वायरस के कारण लगे सख्त लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया है। कहा जा रहा है ‎कि अगर कार्तिक और जान्हवी के बीच कोई अनबन हो गई है तो निश्चित तौर पर इस फिल्म पर इसका फर्क जरूर पड़ेगा। ‎फिल्म “दोस्ताना 2” कार्तिक और जान्हवी की साथ में पहली ‎फिल्म है। इनके साथ फिल्म से लक्ष्य बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म को करण जौहर प्रड्यूस कर रहे हैं। वहीं, वर्क फ्रंट पर जान्हवी ने हाल में अपनी अगली फिल्म “गुड लक जेरी” की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा जान्हवी राजकुमार राव के साथ फिल्म “रूही अफसाना” में भी नजर आएंगी। वहीं, कार्तिक भी अपनी अगली फिल्म “धमाका” की शूटिंग कर रहे हैं। कार्तिक कियारा आडवाणी के साथ “भूल भुलैया 2” में भी नजर आने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Comment