“बैंग बैंग” की सफलता का फैसू और रूही ने मनाया जश्न

by sadmin

मुंबई । मिस्टर फैसू और रूही सिंह के शो “बैंग बैंग-द साउंड ऑफ क्राइम्स” को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस शो में मिस्टर फैसू और रूही सिंह में महत्वपूर्ण भू‎‎मिका ‎निभाई है। इस शो के लॉन्च की सफलता का जश्न मनाने के लिए मिस्टर फैसू और रूही सिंह ने गुरुवार को मुम्बई के सन-एन-सैंड होटल में अपने डिजिटल क्रिएटर दोस्तों के साथ एक सनडाउन पार्टी का आयोजन किया था, जहां कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया। इस पार्टी में जन्नत जुबैर और खुशी चौधरी जैसे कई अन्य मशहूर क्रिएटर्स भी मौजूद रहे। इन सभी ने फैसू और रूही के साथ बातचीत करते हुए अच्छा वक्त बिताया और उनकी परियोजना को मिल रहे प्यार और समर्थन के प्रति आभार भी व्यक्त किया। बता दें ‎कि “बैंग बैंग” को अक्षय बीपी सिंह द्वारा निर्मित और श्रद्धा पासी जयरथ द्वारा निर्देशित ‎किया गया है। इसे ऑल्ट बालाजी और जी5 पर देखा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Comment