CM की उच्च शिक्षा मंत्री के साथ चाय पर चर्चा:

by sadmin

CM की उच्च शिक्षा मंत्री के साथ चाय पर चर्चा:हर कॉलेज एक पिछड़ा गांव लेगा गोद: प्रिंसिपल पर रहेगा सामाजिक कुरीतियां दूर करने का जिम्मा, सरकार की योजनाओं का हाल भी जानेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव के साथ चाय पर चर्चा की। इस दौरान डाॅ. यादव ने मुख्यमंत्री को विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन और नई योजनाओं की जानकारी दी।
मंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा- नई शिक्षा नीति में रोजगार मूलक पशुपालन और कृषि जैसे सबजेक्ट शामिल करने की तैयारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव के साथ चाय पर चर्चा की। इस दौरान डाॅ. यादव ने मुख्यमंत्री को विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन और नई योजनाओं की जानकारी दी। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि विश्वविद्यालय और कॉलेज को एक पिछड़ा गांव गोद देने की योजना बनाई गई है। कॉलेज के प्रिंसिपल गांव जाकर सामाजिक कुरीतियां दूर करने में अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही सरकार की योजनाओं का हाल भी जानेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछड़े गांव में इसके पहले राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयां आंशिक तौर पर ऐसी सीमित गतिविधियां करती रही हैं। अब समग्र ग्राम विकास को केंद्र में रखकर कार्य किया जाएगा। यह योजना शासन स्तर पर बनाई जाएगी। इसके साथ ही सरकारी योजनाएं पिछड़े और आदिवासी बाहुल्य गांवों के लोगों को मिले, इसके लिए कॉलेज का स्टाफ और छात्र अहम भूमिका निभा सकते हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि नई शिक्षा नीति में रोजगार मूलक पशुपालन, कृषि जैसे सब्जैक्ट भी शामिल करने की तैयारी भी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की गई है। इसके साथ ही कोरोना काल में उच्च शिक्षा की व्यवस्थाओं और इस वर्ष आगामी परीक्षाओं को देखते हुए किए जा रहे प्रबंध की भी जानकारी दी।

भोपाल में होगा प्राइवेट कॉलेज सम्मेलन

डाॅ. यादव ने बताया कि प्रदेश भर के प्राइवेट कॉलेज का एक सम्मेलन भोपाल में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि छात्र-छात्राओं का झुकाव रोजगार मूलक सब्जेक्ट की तरफ लाना है। इस दौरान वे आगामी तीन साल की गतिविधियों के बारे में जानकारी देंगे, ताकि प्रदेश की शिक्षा का स्तर बेहतर बनाया जा सके।

इसी सप्ताह होगी मंत्री समूह की बैठक

नई शिक्षा नीति में मुख्य रूप से फोकस इस बात काे लेकर किया गया है कि उच्च शिक्षा में प्लेसमेंट ज्यादा से ज्यादा हो। सरकार की मंशा है कि छात्र-छात्राएं केवल डिग्री लेने के लिए कॉलेज ना जाए, बल्कि उन्हें रोजगार मिले। उन्होंने बताया कि सरकार ने नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए मंत्री समूह का गठन किया है। इसी सप्ताह इस समूह की बैठक बुलाई जा रही है।

… लेकिन सासंदों के गोद लिए गांव स्मार्ट बनने के इंतजार में

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम है कि हर सांसद अपने क्षेत्र में साल भर में एक गांव को आदर्श बनाएं। इसके लिए 6 साल पहले ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ प्रारंभ की गई। लेकिन, मध्य प्रदेश में अब तक सभी सांसद अपने गांवों को ‘स्मार्ट’ नहीं बना पाए हैं। वहीं, पांचवें चरण में प्रदेश के 40 सासंदों (लोकसभा एवं राज्यसभा) में महज 5 ने ही नए गांव गोद लेने में दिलचस्पी दिखाई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2014 में शुरू की गई सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) के चौथे चरण के अंतर्गत 31 दिसंबर, 2019 तक देशभर में मात्र 252 सांसदों ने ही आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गावों को चुना था।

मध्य प्रदेश में सिर्फ 19 सांसद आगे आए थे। पांचवें चरण में कोरोना का असर सांसदों को पांचवें चरण में एक-एक गांव का चयन करने का विकल्प दिया है। लेकिन 12 माह के भीतर मध्य प्रदेश में अब तक महज 5 सांसदों ने ही गांवों को गोद लेने में रुचि दिखाई है। इनमें लोकसभा सांसद इंदौर शंकर लालवानी, होशंगाबाद के उदय प्रताप सिंह और मुरैना के सांसद तथा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर हैं। जबकि राज्यसभा सांसदों में राजमणि पटेल और कैलाश सोनी हैं।

Related Articles

Leave a Comment