मुंबई । अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक बड़ी टैलंट एजेंसी के साथ हाथ मिलाया है। उन्होंने हॉलिवुड की एक बड़ी टैलंट एजेंसी आईसीएम के साथ डील साइन की है। खबर है कि दीपिका पादुकोण ने यह डील उन्हें हॉलिवुड में हर एरिया में रिप्रजेंट करने के लिए साइन की है। दिलचस्प बता तो यह है कि जिस एजेंसी को दीपिका ने साइन किया है, वह दुनिया की सबसे बड़ी टैलंट एजेंसी में से एक है। इस टैलंट एजेंसी के क्लाइंट्स में हॉलिवुड के तमाम बड़े नाम शामिल हैं जैसे कि रेसलर और फिल्म स्टार जॉन सीना, द वैम्पायर डायरीज फेम इयान समहाल्डर और ऑल द बॉय्ज़ आई हैव लव्ड बिफोर फेम स्टार लाना कॉन्डोर। अमेरिका के कैलिफॉर्निया स्थित इस एजेंसी के ऑफिस न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी और लंदन में भी हैं। इसके अलावा अमेरिका में दीपिका को एलन सेगल एंटरटेनमेंट के डेनियल रॉबिन्सन भी रिप्रजेंट करते हैं। बता दें कि दीपिका ने कुछ साल पहले ही सुपरस्टार विन डीजल के साथ “रिटर्न ऑफ जेंडर केज” में काम करके अपना हॉलिवुड डेब्यू भी किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पिछली बार बिग स्क्रीन पर फिल्म छपाक में नजर आई थीं। अब आने वाले दिनों में वह ’83’ में नजर आएंगी जो कि कपिल देव की बायॉपिक है। इसमें लीड किरदार उनके पति रणवीर सिंह अदा कर रहे हैं। इसके बाद वह शकुन बत्रा की फिल्म और शाहरुख खान की फिल्म पठान में नजर आएंगी।
24
previous post