मुंबई । महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म “गंगा जमुना सरस्वती” में पॉप किंग माइकल जैक्सन की नकल कर पाने असफल रहे। हाल ही में बिग बी ने फिल्म “गंगा जमुना सरस्वती” के सेट पर ली गई तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा किया है। उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा कि “जब मनमोहन देसाई ने सोचा कि मैं फिल्म गंगा जमुना सरस्वती में एमजे की नकल कर सकता हूं। इसमें मैं पूरी तरह विफल रहा।” इस तस्वीर में महानायक काले रंग की लेदर जैकेट और लेदर पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में अभिनेता काफी हद तक जैक्सन के कपड़े पहनने के स्टाइल की नकल की है। महानायक के पोस्ट पर अभिनेता रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा कि “वाह। किंग।” बता दें कि इस फिल्म को मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित किया गया था। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, जया प्रदा, मीनाक्षी शेषाद्री, अमरीश पुरी, निरूपा रॉय और अरुण ईरानी ने भी अभिनय किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप रही। वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी जल्द ही इमरान हाशमी के साथ ‘चेहरे’ में और नागराज मंजुले की ‘झुंड’ में नजर आएंगे। इसके अलावा अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।
24