भू‎‎मि ने की धमाकेदार अंदाज में नए साल की शुरुआत, शुरु की “बधाई दो” की शूटिंग

by sadmin

मुंबई । एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने नए साल की शुरुआत में ‎फिल्म “बधाई दो” की शू‎टिंग शुरु कर दी है। भू‎मि के इस धमाकेदार अंदाज की खूब सरहना हो रही है। इस ‎फिल्म की शू‎टिंग के ‎लिए देहरादून रवाना हो चुकी हैं। उनकी नजरों में साल के पहले ही दिन काम करना अच्छा अहसास है। उन्होंने बताया ‎कि मैंने एक जनवरी को बधाई दो की शूटिंग शुरू कर दी है। इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती। एक्ट्रेस ने बताया ‎कि पहले ही दिन यूं काम पर जाना उन्हें काफी उत्साहित कर रहा है। वे अपनी बधाई दो की पूरी टीम से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं। उन्हें इस बात की भी खुशी है कि वे अब मुंबई के बाहर भी कदम रख पाएंगी। भूमि ने कहा ‎कि देहरादून उनके दिल के काफी करीब है। उन्होंने कई साल पहले दम लगाके हईशा की शूटिंग यहां पर की थी। अब वे बधाई दो की पूरी शूटिंग भी इन पहाड़ों के बीच करने जा रही हैं। बता दें ‎कि भूमि पेडनेकर साल 2020 में कई फिल्मों में नजर आई हैं। पिछली बार वे फिल्म दुर्गामती में नजर आईं। इस फिल्म को निगेटिव फीडबैक मिला और दर्शकों ने भी इसे सिरे से खारिज कर दिया। इसके अलावा भूमि ने ‘डॉली-किट्टी और वो चमकते सितारे’ में भी काम किया। फिल्म को रिव्यू जरूर मिक्स मिले, लेकिन फैन्स को एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस बढ़िया लगी। अब सभी भूमि और राजकुमार की ‘बधाई दो’ देखने के लिए उत्साहित हैं। इस फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment