64
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहला मैच अपने नाम किया था और दूसरा मुकाबला भी जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में मंगलवार को मैदान पर उतरेगी। पहला मैच जीत चुकी टीम इंडिया दूसरा मुकाबला भी अपने नाम करना चाहेगी। यह सीरीज सिर्फ दो मैच की ही है और दूसरा मैच जीतने पर भारत 2-0 के अंतर से सीरीज अपने नाम करेगा, जबकि आयरलैंड के जीतने पर सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूट जाएगी। भारत अब तक आयरलैंड से कोई मैच नहीं हारा है और हार्दिक की अगुआई में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।