दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम को उमरान मलिक जैसे अपने युवा खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन और मौसम के साफ रहने की उम्मीद होगी। पहला मुकाबला बारिश के कारण 12-12 ओवर का हो पाया था। दूसरे मुकाबले में भी बारिश खलल डाल सकती है।भारत और आयरलैंड के बीच मंगलवार को दो मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच डबलिन में रात नौ बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया ने फिलहाल सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में भारत की नजर आयरलैंड का सफाया कर सीरीज जीतने पर होगी। भारत ने पहला मैच सात विकेट से जीता था।दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम को उमरान मलिक जैसे अपने युवा खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन और मौसम के साफ रहने की उम्मीद होगी। पहला मुकाबला बारिश के कारण 12-12 ओवर का हो पाया था। दूसरे मुकाबले में भी बारिश खलल डाल सकती है।अगर यह मुकाबला रद्द भी होता है तो भारत सीरीज जीत जाएगा। हालांकि, इससे नुकसान बस इतना होगा कि कुछ युवा खिलाड़ी खुद को साबित करने से चूक जाएंगे। भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अब तक चार टी-20 मैच खेले हैं। टीम इंडिया ने इन सभी चार मैचों में जीत हासिल की है।
66
next post