124
जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म द आर्चीज अपने पहले लुक के लॉन्च होने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान , श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी इसी फिल्म से अपनी पारी की शुरुआत करेंगे। कुछ हफ्ते पहले ही इसका पहला टीजर भी सामने आया है जिसे लोगों ने अच्छा-खासा रिस्पॉन्स भी दिया है। खुशी, सुहाना और अगस्त्य ऊटी में द आर्चीज की शूटिंग में व्यस्त थे। तीनों वहां से सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें भी शेयर कर रहे थे। द आर्चीज का ऊटी शेड्यूल पूरा हो चुका है और बीते दिनों ही सुहाना, खुशी और अग्स्त्य नंदा मुंबई पहुंचे हैं। तीनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया