66
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मैच में भारत ने 48 रनों से जीत दर्ज कर अपनी सीरीज जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में कप्तान रिषभ पंत ने भले ही बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं किया और केवल 6 रन बनाए लेकिन बतौर कप्तान वो इस साल रोहित शर्मा के बाद दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए जिन्हें जीत मिली है।2022 में इस मैच से पहले भारतीय टीम ने तीनों फार्मेट मिलाकर 18 मैच खेले थे जिसमें से 11 मैचों में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी और बाकी 7 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व अलग-अलग कप्तानों ने किया था। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने सभी मैच जीते थे जबकि रोहित के अलावा केएल राहुल और विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी और उसे हार का सामना करना पड़ा।