77
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने IIFA 2022 में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता। विक्की को यह अवॉर्ड शूजित सरकार की फिल्म ‘सरदार उधम’ के लिए मिला है। अपने सपनों को पूरा करने के बारे में बात करते हुए एक्टर ने ट्रॉफी के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
फोटो में विक्की कार में अपनी ट्रॉफी को हग करके सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “इस जैज के पीछे एक लड़का था, जिसे लगता था कि जो भी वो पाना चाहता है, वह बहुत दूर है। हमेशा से इस ट्रॉफी का इंतजार था।” साथ ही विक्की ने फिल्म के निर्देशक शूजित को थैंक्यू बोलते हुए लिखा, “थैंक्यू शूजित मुझ पर विश्वास रखने के लिए और मेरे लिए इसे संभव बनाने के लिए। इस जीत के लिए वोट करने वाले सभी लोगों के लिए, आई लव यू!”