75
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के बाद अब आदित्य रॉय कपूर भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। कार्तिक ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। वहीं सूत्रों ने बताया है कि आदित्य को कोरोना के हल्के लक्षण ही हैं। आदित्य के पॉजिटिव होने के बाद अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ओम:द बैटल विदइन’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट री-शेड्यूल किया जाएगा, जो अगले कुछ दिनों में होने वाला था। बताया जारहा है कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही एक्टर कोरोना संक्रमित हुए हैं।