इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लाड्स के ऐतिहासिक मैदान पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मैच के पहले दिन ही गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 132 रन पर सिमट गई तो इंग्लैंड ने भी 116 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे। पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त मेजबान टीम 16 रन से पीछे चल रही थी।गुरुवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की शुरुआत हुई। लाड्स के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। डेब्यू कर रहे इंग्लिश गेंदबाज मैथ्यू पाट्स और अनुभवी जेम्स एंडरसन की लाजवाब गेंदबाजी के आगे कीवी टीम महज 132 रन ही बना पाई। जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने सधी शुरुआत की लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक वह मुश्किल में नजर आई।
116
next post