122
आईपीएल का 15वां सीजन गुजरात टाइटंस के नाम रहा। फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर हार्दिक की टीम ने पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम किया। इस सीजन गुजरात के कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया, जो पिछले सीजन फ्लॉप रहे थे। इसके अलावा राजस्थान, लखनऊ और आरसीबी के खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। आईपीएल खत्म होने के बाद सचिन सहित कई दिग्गजों ने अपने पसंदीदा 11 खिलाड़ी चुने और इस सीजन की बेस्ट प्लेइंग 11 बनाई। केविन पीटरसन ने भी ऐसा किया है, लेकिन पसंदीदा टीम में शामिल नाम थोड़ा चौकाने वाले हैं।