इतिहास रचने से एक कदम दूर है टीम इंडिया

by sadmin

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल 9 जून से शुरू हो रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत के पास इतिहास रचने का मौका है। टीम 9 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलेगी। यह मैच दिल्ली में खेला जाना है और इस मैच में जीत दर्ज करते ही भारत लगातार सर्वाधिक मैचों में जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन जाएगी।फिलहाल टीम अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लगातार 12 जीत दर्ज कर चुकी है और अफगानिस्तान की बराबरी पर खड़ी है। इसलिए केएल राहुल के पास एक बेहतरीन मौका है कि वो इस बड़े पल का हिस्सा बनें और टीम को इस महत्वपूर्ण मैच में जीत दिलाएं।भारतीय टीम ने इससे पहले न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत चुकी है। टीम ने पहले न्यूजीलैंड को 3-0 से, फिर वेस्टइंडीज को 3-0 से और श्रीलंका को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था। इन तीनों देशों के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अफगानिस्तान, स्काटलैंड और नामिबीया को हराया था।

Related Articles

Leave a Comment